समाज और देश के लिए आप क्या कर सकते हैं
जब बात सामाजिक कार्य की होती है तो बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि सर्विस करते हैं, व्यवसाय करते हैं या फिर कहीं बाहर रहते हैं। उन लोगों के मन में हमेशा यह प्रश्न उठता है कि हम कैसे समाज और देश की सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं। बात तो बिल्कुल सही है क्योंकि उन लोगों के पास ना तो समय है ना ही कोई ऐसी व्यवस्था और ना ही कोई बताने वाला। ऐसे लोगों के लिए ही अंतर्राष्ट्रीय भारत सेवा संस्थान एक प्लेटफार्म तैयार किया है जिसके तहत आप समाज और देश के लोगों की सहायता कर सकते हैं और देख भी सकते हैं कि क्या सहायता हुआ और कैसे हुआ। आप हमे संपर्क कर सकते हैं:-
आर्थिक सहायता : किसी भी कार्य को करने के लिए धन की आवश्यकता होती है। या तो आप हम लोगों के द्वारा चलाए गए सेवा कार्य में अपना सहयोग राशि बैंक अकाउंट में जमा करवा सकते हैं या फिर आपके पास कोई योजना है उसके तहत आप अपने पैसे को समाज में लगाना चाहते हैं तो भी आप हमें बता सकते हैं । Bank Details : NAME : ANTRASHTRIYA BHARAT SEWA SANSTHAN , ACCOUNT NO : 20730210000953 , IFSC CODE : UCBA0002073 BANK : UCO , TYPE : CURRENT, BRANCH : BIT , LALPUR
बौद्धिक सहायता : जिनके पास ज्ञान है वे अपने ज्ञान से समाज के सहायता कर सकते हैं अंतरराष्ट्रीय भारत सेवा संस्थान उन लोगों के लिए फेसबुक लाइव कार्यक्रम चला रहा है। अगर आपके पास किसी विषय पर जानकारी है और समाज के लोगों को ज्ञान देना चाहते हैं तो आप हमारे इस कार्यक्रम से जुड़कर समाज में ज्ञानदान कर सकते हैं। Mail id : This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
वस्त्र दान : आपके घर में बहुत सारे ऐसे कपड़े होंगे जिसे आपने बहुत कम प्रयोग में लाए होंगे और वह बेकार आपके घर में पड़ा हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय भारत सेवा संस्थान के सदस्य ऐसे वस्त्रों को जमा कर जरूरतमंद लोगों के बीच में वितरित करते हैं। हमारे इस पते पर आप अपने कपड़ों को भेज सकते हैं : भारत सर, दुर्गा मंदिर लेन, चूना भट्ठा, कोकर, रांची-834001, झारखंड