महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर महर्षि बाल्मीकि विकलांग एवं अनाथ कल्याण सेवा आश्रम संस्थान, रांची में अनाथ एवं विकलांग बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी.आई. पी. के सीनियर लाइब्रेरियन जितेंद्र कुमार ने कहा कि हम सभी को महात्मा गांधी के बताए हुए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि महात्मा गांधी साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते थे और लोगों को भी साफ सफाई करने के लिए प्रेरित करते थे।
विशिष्ट अतिथि इंटरनेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट शशि भूषण पांडे ने बच्चों को महात्मा गांधी के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है - स्वयं को औरों की सेवा में डुबो देना एवं एसबीआई के ब्रांच मैनेजर सौरभ कुमार ने कहा कि सेवा की भावना प्रत्येक व्यक्ति में होना चाहिए और हमेशा समाज और देश के प्रति हम लोगों को समर्पित रहना चाहिए।
कार्यक्रम के संयोजक अरुण कुमार ने कहा कि भारत का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी का दायित्व बनता है कि अपने घर के साथ साथ समाज को भी साफ सुथरा रखें।
संस्था के चेयरमैन भारत भूषण ने कहा कि हमें हमेशा समाज के साथ देश के विकास के लिए तत्पर रहना चाहिए। राष्ट्र सुरक्षित रहेगा तभी हमारा परिवार और हम सुरक्षित रहेंगे। हम खुश रहे और हमारे समाज में रहने वाले लोग भी खुश रहें ऐसा चिंतन हम सभी लोगों को करना चाहिए। ईश्वर ने हमें इस धरती पर इसीलिए भेजा है कि हम लोगों की सेवा कर सके।
समाज में बेहतर कार्य करने के लिए सी.आई. पी. के सीनियर लाइब्रेरियन जितेंद्र कुमार को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव आर्या जी का मुख्य योगदान रहा एवं चरवा भगत ने सहयोग किया।